साधना के मूलभूत सिद्धांत
हम आनंद प्राप्ति हेतु तीव्र आध्यात्मिक उन्नति कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं ?
यदि साधना, अध्यात्म के छः मूलभूत सिद्धांतों के अनुसार की जाए तब आध्यात्मिक प्रगति शीघ्र होती है । यद्यपि साधना के कई प्रकार हैं, तथापि इसकी परिणामकता की योग्य लिटमस जांच अध्यात्म के छः सिद्धांतों के अनुसार की जा रही साधना के आधार पर होती है । यदि ऐसा नहीं है, तो हमारे प्रयास तो अधिक होंगें; किंतु परिणाम हमारे प्रयासों के अनुरूप नहीं दिखेंगे ।
साधना के छः मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं :
१. जितने व्यक्ति हैं, उतने ही ईश्वर तक पहुंचने के मार्ग हैं
३. स्थूलसे सूक्ष्मकी ओर प्रगति
४. आध्यात्मिक स्तर अथवा आध्यात्मिक क्षमता के अनुसार साधना करना
५. काल के अनुसार उचित साधना करना
६. अपनी कुशलता तथा क्षमता के अनुसार ईश्वर को अर्पित करना