मनुष्य द्वारा अपने जीवन की समस्याओं पर विजय प्राप्त करने के विभिन्न मार्ग

यदि हम अपने जीवन को तटस्थ रूप से देखें, तो हमें ज्ञात होगा कि हमारा पूरा दिन सुख, संतुष्टि तथा उपभोग की प्राप्ति में व्यतीत होता है अथवा किसी न किसी विशिष्ट समस्या पर विजय प्राप्त करने में हमारा समय व्यतीत होता है ।

जीवन में हम निरंतर सुखप्राप्ति का प्रयास करते हैं, वस्तुत: हम अपने जीवन में सुख से अधिक दु:ख अनुभव करते हैं ।

प्रत्येक के जवीन में समस्याएं विविध प्रकार का रूप लेती हैं ।

  • आर्थिक
  • अपने प्रिय व्यक्ति को खो देना
  • वैवाहिक जीवन में तनाव
  • संतान प्राप्ति न होना

हमारे दैनिक जीवन में हमें निरंतर किसी न किसी समस्या तथा चुनौती का सामना करना पडता है । कभी-कभी हमारे जीवन में एक से अधिक समस्याएं होती हैं । उदा. आर्थिक समस्या के साथ-साथ वैवाहिक जीवन असंतुलित होना । जब सारी समस्याएं एक साथ हम पर टूट पडती हैं, तब हमारे लिए सब कुछ अत्यंत कठिन हो जाता है । तब हम नीरसता, उदासीनता अनुभव करते हैं तथा कभी-कभी हमारे मन में आत्महत्या के विचार भी आते हैं ।

SSRF इस लेख में, इन समस्याओं का मूल कारण तथा उन पर विजय प्राप्त करने के उपाय बताती है ।

प्राय: हम अपने जीवन की अडचनों तथा समस्याओं पर कैसे मात करते हैं ?

साधारणतः हम अपने जीवन की समस्याओं के निराकरण हेतु तीन मार्ग अपनाते है :-

  • ऊपरी उपाय
  • आधुनिक विज्ञान पर आधारित किसी विशेषज्ञ की सलाह से
  • धर्म के माध्यम से

ऊपरी उपाय

इस मार्ग से, हम समस्या का सामना नहीं करते, अपितु अपना ध्यान मूल समस्या से हटा कर किसी और कार्य में लगाते हैं जिससे स्थिति से निर्माण होनेवाला दुख घट जाए । उदा. पति-पत्नी में कलह के उपरांत पत्नी खरीदारी करने चली जाती है तथा पति इस दु:ख को भुलाने के लिए शराब पीने चला जाता है । परंतु इससे समस्या का निराकरण नहीं होता । समस्या अभी भी वहीं की वहीं है, उसका निराकरण केवल ऊपरी रूप से हुआ है, समस्या समाप्त नहीं हुई ।

1-HIN_Superficial

हममें से अधिकांश लोग ऐसे उपायों को अपनाते हैं, मुख्य रूप से तब जब समस्या के मूल तक पहुंचना बहुत दुखदायी हो ।

आधुनिक विज्ञान द्वारा

हममें से कई लोग समस्या का मूल कारण ढूंढकर, आधुनिक विज्ञान की सहायता से उस पर विजय प्राप्त करने का प्रयास करते हैं । जिसमें जानकारों उदा. वकील, वित्तीय सलाहकार, मनोवैज्ञानिक आदि की सलाह सम्मिलित है ।

2-HIN_Modern-science-steps

उदा. यदि किसी व्यक्ति ने दूषित भोजन ग्रहण किया जिससे पेट में दर्द हुआ, तो जीवाणुनाशक औषधि लेकर उसका पेट दर्द ठीक होगा । यहां पर उसने तीन चरणों में अपनी समस्या का हल निकाला है ।

  • पहला चरण – समस्या को समझना – पेट में दर्द
  • दूसरा चरण – समस्या का कारण समझना – दूषित भोजन
  •  तीसरा चरण – समाधान करना – जीवाणुनाशक औषधि लेना

आधुनिक विज्ञान प्रत्येक समस्या पर इन्हीं तीन चरणों की प्रक्रिया से विजय प्राप्त करता है ।

धर्म

कुछ लोग धर्म की ओर मुडते हैं :

  • अपना दु:ख घटाने के लिए
  • एक अंतिम उपाय के रूप में जब सारे उपाय निरर्थक हो जाते हैं । बहुत लोगों को किसी तीर्थक्षेत्र पर जाने से, किसी विशिष्ट प्रार्थना, मन्नत से, तथा साधु-संतों से मिलने पर चमत्कारी अनुभव हुए हैं ।

आधुनिक विज्ञान ने यह सिद्ध किया है कि जो लोग, धार्मिक होते हैं, वे समस्याओं से अधिक सुरक्षित होते हैं तथा उनके आत्महत्या जैसी चरम सीमा तक जाने की संभावना अल्प होती है । नैशनल सेंटर ऑन एडिक्शन एंड सब्सटंस अब्युस (सी.ए.एस.ए) कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एक शोध में यह पाया गया कि, जो लोग धार्मिक सेवा-कार्यों से जुडे नहीं थे प्रत्येक सप्ताह धार्मिक सेवा करनेवालोंकी तुलना में उनके गांजा सेवन करने की संभावना ८ गुना अधिक थी । ( संदर्भ: casacolumbia.org, 2001)

धर्म, अध्यात्म तथा समस्याओं पर विजय प्राप्त करने में क्या संबंध है ? इसका SSRF ने विस्तृत अभ्यास किया है तथा इस भाग के माध्यम से नियमित रूप से जानकारी दी जाएगी ।