आध्यात्मिक विकास के चरण

जिस प्रकार हमारी आधुनिक शिक्षा प्रणाली में विविध उपलब्धियां होती हैं, वैसे ही हमारी आध्यात्मिक यात्रा (साधना) में भी उपलब्धियां होती हैं ।

जब हमें किसी की आध्यात्मिक यात्रा के विविध चरणों की तुलना आधुनिक शिक्षा प्रणाली की उपलब्धियों से करनी हो, तो ऐसे में निम्नांकित चित्र किसी की आध्यात्मिक यात्रा के विविध चरणों की संकल्पना देता है ।

HIN_Milestones

आधुनिक शिक्षा प्रणाली में पोस्ट-डॉक्टरेट का स्तर शैक्षणिक शिखर है, तो आध्यात्मिक विकास की सर्वोच्च आध्यात्मिक उपलब्धि परात्परगुरु के स्तर को प्राप्त करना है । ९० प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त कर लेने के उपरांत व्यक्ति अंतिम आध्यात्मिक उपलब्धि हेतु ईश्‍वरप्राप्ति की दिशा में प्रगति करता है ।