अनिष्ट शक्तियों (राक्षस, शैतान, इत्यादि)के प्रकारों का सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित चित्र
<< पिछला चित्र ३ का ३
सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित यह चित्र १९ वर्षीय वनीता को कष्ट देनेवाली एक अनिष्ट शक्ति का है । वह अवर्णनीय थकान, सुस्ती, रुचि न होना तथा लंबे समय तक गुमसुम रहने जैसे लक्षणों से पीडित थी । जब वे संत के समीप आईं वे अनायास ही चिल्लाने लगीं तथा भागने का प्रयत्न करने लगीं ।
संदर्भ हेतु यह भी लेख देखें : सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित अनिष्ट शक्तियों के चित्रों के चारों ओर सुरक्षात्मक मंडल (चौखट) क्यों होती है ?