हमारे पूर्वजों के अंतर्गत कौन-कौन आते हैं ?

2-HIN-What-happen-after-death-comprised-of-human

जब भी हम पूर्वज शब्द का प्रयोग करते हैं, इसमें निम्नलिखित सम्मिलित हैं :

  •  हमारी पिछली सभी पीढियों के सर्व परिचित-अपरिचित संबंधियों के मृत सूक्ष्म-देह ।
  •  माता और पिता की ओर से उनकी पिछली सभी पीढियों के संबंधी । स्त्री के लिए उसके माता-पिता के साथ ही उसके पति की ओर के संबंधी भी इस वर्ग में आते हैं । स्त्री के लिए उसके पति की ओर के संबंधी का भी पूर्वज वर्ग में सम्मिलित होने का कारण यह है कि विवाह के साथ स्त्री पति के परिवार से एकरूप होकर परिवार की सुख-संपति का उपभोग करती है तथा उसे पैतृक संपति भी प्राप्त होती है ।
  •  इसके साथ मृत संबंधियों के पूर्व जन्मों के सूक्ष्म-देह भी पूर्वजों में सम्मिलित हैं ।
  •  जैसे कि इस विभाग में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति के बच्चे की मृत्यु उस व्यक्ति के मृत्यु के पूर्व ही हो जाए, तो यद्यपि वे नियमानुसार पूर्वज नहीं हैं; तथापि वे पूर्वज की श्रेणी में आते हैं ।