विषय सूची
१. चूकों का व्यापक वर्गीकरण
इस लेख में, हम व्यापक ढंग से चूकों के वर्गीकरण पर चर्चा करेंगे । चूकों को अयोग्य कृत्य तथा अयोग्य प्रतिक्रियाएं एवं अयोग्य कृत्य तथा प्रतिक्रियाओं के मिश्रित स्वरूप में वर्गीकृत किया जा सकता है । चलिए चूकों के प्रत्येक श्रेणी के कुछ उदाहरण देखते हैं ।
१.१ अयोग्य कृत्य
- अपने स्वभाव दोष के कारण हम अयोग्य कृत्य करते हैं । अयोग्य कृत्य के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं :
- जॉन अपनी वस्तुओं को योग्य स्थान पर रखने पर ध्यान नहीं देता और इसलिए उसने अपने दस्तावेज गुमा दिए ।
- शीला ने अपनी परीक्षा में नकल की I
- पब से मद्यपान करके आए फर्नेन्डो ने अपनी पत्नी को पीटा ।
- मार्को मद्यपान करके गाडी चला रहा था और तब उसने मार्ग पर चलते एक व्यक्ति को टक्कर मार दी ।
- शशांक वीडियो गेम खेलकर अपना समय व्यर्थ गंवाता है, जबकि उसे परीक्षा के लिए अध्ययन करना चाहिए ।
- जुलियन ने एड्रियन को नीचा दिखाने तथा अपने मित्रों में अच्छा बनने के लिए उसका मजाक उडाया ।
- चान को बर्त्तन धोने में आलस्य लगा ।
१.२ अयोग्य प्रतिक्रिया
- जब हम किसी घटना, परिस्थिति अथवा व्यक्ति के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं ।
- जब फिल्म की टिकट लेने की पंक्ति बहुत धीमी गति से आगे बढ रही थी तब सेलमा अधीर तथा व्याकुल हो गई ।
- जब ज्यू मी के पति ने उसके साथ बहुत कठोरता से व्यवहार किया तो वह बहुत भावुक हो गई और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे ।
- जब टॉनी को उसके पिता ने अतिरिक्त जेबखर्च नहीं दिया तो वह बहुत क्रोधित हो गया ।
- समन्था को मंच पर पूरे दिन प्रदर्शन करना था, जब उसके प्रदर्शन से पहले उसका पेट दर्द करने लगा और वह भयभीत हो गई ।
- जब अली नौकरी के साक्षात्कार में असफल हो गया, तब उसे भविष्य की चिंता सताने लगी ।
- जब सुनीता ने सुना कि उसके घनिष्ठ मित्र के बेटे ने परीक्षा में सर्वोत्तम अंक अर्जित किए हैं, तब उसे ईष्या हुई क्योंकि उसका बेटा उसी परीक्षा में अल्प अंकों से उत्तीर्ण हुआ था ।
१.१ अयोग्य कृति तथा प्रतिक्रिया (मिश्रित)
यहां हम अयोग्य कृति तथा प्रतिक्रिया के संयोजन का उदाहरण देखेंगे ।
- जब एक चालक, फ्रीवे (बडे मार्ग) पर रोनेल्डो का रास्ता काट कर निकल गया, तो रोनॅल्डो क्रोधित होकर उस पर चिल्लाया ।
- जब एंटोनियो को उसकी महिला मित्र ने अस्वीकार कर दिया, तब वह निराश हो गया और मद्यशाला जाकर मद्यपान किया ।
- जब व्लादिमीर को पता चला कि टैक्सीचालक ने उसे धोखा दिया, उसने टैक्सीचालक से गाली-गलौज कर उसे पीटा ।
- एक संपन्न घर में काम करनेवाली नौकरानी मारिया ने कुछ पैसे पडे देखे । लालच के कारण तथा कोई देख तो नहीं रहा, यह निश्चित करने के उपरांत, उसने पैसे अपने पास रख लिए ।
- जब हैनरी को बताया गया कि रेस्टोरेंट उसका मनपसंद खाद्यपदार्थ नहीं बना सकेगा, वह क्रोधित होकर आवेश में आ गया ।
- जब अमारा को उसके पिताजी ने डांटा, उसे प्रतिक्रिया आई और उसने पूरे दिन स्वयं को अपने कक्ष में बंद कर लिया ।
२. सारांश
- जब कोई चूक होती है तब महत्वपूर्ण है सत्तर्क हो जाना तथा भान होना कि वह चूक कृतिस्वरूप में थी, प्रतिक्रिया स्वरूप में थी अथवा उन दोनों का मिश्रित रूप ।
- अपने से हुई चूकों को लिखने से आत्म जागरूकता होने की प्रक्रिया में सहायता होती है ।