सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित अनिष्ट शक्तियों (राक्षस, भूत इत्यादि) के चित्र

अनिष्ट शक्ति द्वारा पीडित के मन की स्थिति को अनियंत्रित कर निराशा निर्मित करना

<< पहला                                                      दो चित्रों में से दूसरा


HIN-Dep-Large

यह सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित चित्र एलिजाबेथ का है, जो बाह्य रूप से सब अच्छा होने पर भी जैसे काम में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना तथा शोध एवं विकास (रिसर्च एंड डेवलेपमेंट) में अच्छा भविष्य (करियर) होने पर भी उनमें व्याप्त निराशा के मूल आध्यात्मिक कारण का विवेचन करता है । एलिजाबेथ को आविष्ट करनेवाला सूक्ष्म काला नाग, एक प्रकार की अनिष्ट शक्ति (भूत, राक्षस आदि) ने उन पर अपनी पकड दृढ कर ली थी तथा उन्हें अपनी काली शक्ति से घेर लिया था । इस कारण उन्हें कष्ट के अनेक प्रकार के लक्षणों की पीडा झेलनी पडी जैसे निरंतर मुंह खुला रखना, गर्दन में वेदना तथा शारीरिक थकान इत्यादि ।

संदर्भ हेतु यह लेख भी पढें – अनिष्ट शक्तियों के सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित चित्र के सर्व ओर सुरक्षात्मक किनार (चौखट) होने का क्या कारण है ?