HIN_prasad

प्रसाद एक प्रकार का खाद्य पदार्थ (अधिकतर नमकीन अथवा मिठाई) होता है, जो आध्यात्मिक रूप से उन्नत व्यक्ति अथवा ७० प्रतिशत से अधिक आध्यात्मिक स्तर के संत द्वारा दिया जाता है ।

जब कोई संत किसी व्यक्ति को प्रसाद देते हैं, तब व्यक्ति को उस प्रसाद से ईश्‍वरीय शक्ति प्राप्त होती है । सूक्ष्म-ज्ञान पर आधारित चित्र में दिखाए अनुसार वह ईश्‍वरीय अथवा सकारात्मक शक्ति उसके पूरे शरीर में फैल जाती है ।

प्रसाद से प्राप्त ईश्‍वरीय शक्ति अल्प समय के लिए होती है । इसलिए अखंड साधना करना, निरंतर ईश्‍वरीय शक्ति पाने का सर्वोत्तम उपाय है । साधना छ: सिद्धांतों तथा अपने जन्मगत धर्म के अनुसार नामजप करना है ।