अध्यात्म के अधिकारी व्यक्ति की बात मानना सीखना
जब हमारा दूरदर्शन संच (टी.वी. सेट) काम नहीं करता, तब हम टी. वी. मेकनिक के पास ले जाते हैं । जब हम अस्वस्थ होते हैं, तब हम चिकित्सक के पास जाते हैं । अध्यात्म के संदर्भ में भी यही उचित है । साधना करने के लिए हमें अध्यात्म के अधिकारी व्यक्ति की बात माननी चाहिए । अध्यात्म शास्त्र के अनुसार अध्यात्म के अधिकारी को गुरु अथवा संत कहते हैं ।
गुरु अथवा संत को कैसे पहचानें, यह जानने के लिए हमारा सन्दर्भ लेख पढें – ‘गुरु किसे कहते हैं ?’