- सर्वोत्तम आध्यात्मिक उपचार है अध्यात्म के छः मूलभूत सिद्धांतों के अनुसार नियमित साधना करना ।
- हमारे आध्यात्मिक उपचार के पृष्ठ पर दिए गए अन्य आध्यात्मिक उपचारों को नियमित साधना के साथ करने पर वे सर्वाधिक प्रभावी होते हैं ।
- वैसे प्रकरण में जहां व्यक्ति अनिष्ट शक्ति द्वारा आविष्ट है,यह स्पष्ट होने पर भी यदि वह स्वयं अपनी सहायता करने की स्थिति में नहीं हैं,तो उसके परिवार के लोग तथा उसके सगे-संबंधियों को उसके साथ साधना कर उसकी सहायता करने का प्रयास करना चाहिए । कुछ समय के उपरांत यह भी आवश्यक है कि परिवार के लोग उस आविष्ट व्यक्ति को स्वयं साधना करने में सक्षम बनने में सहायता करे । इससे व्यक्ति उन पर आश्रित भी नहीं होगा ।
- जहां व्यक्ति अनिष्ट शक्ति द्वारा आविष्ट अथवा प्रभावित है और किसी भी प्रकार का आध्यात्मिक उपचार करने के लिए मना करता है,तब उसकी सहायता के लिए बहुत कुछ नहीं किया जा सकता । परिवार के लोग भावनावश उसके लिए साधना करने की इच्छा करते हैं । किंतु इसका सुझाव नहीं दिया जाता,क्योंकि वर्त्तमान युग में किसी और के लिए साधना कर उसकी समस्या पर दूर करने की सामान्य मनुष्य की क्षमता अत्यंत अल्प है । अन्यों के लिए प्रार्थना करने से भी मात्र मानसिक लाभ ही मिलता है । अन्यों के लिए प्रभावी प्रार्थना करने हेतु भी व्यक्ति का आध्यात्मिक स्तर न्यूनतम ४० प्रतिशत होना आवश्यक है ।