क्या होगा जब अनिष्ट शक्तियों की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाएगीं ? क्या वे संबंधित व्यक्ति को आविष्ट करना बंद कर देगी अथवा उसे छोडकर चली जाएगी ?
अनिष्ट शक्ति की इच्छा पूरी होना लगभग असंभव है । अपनी इच्छा पूर्ति करते समय प्रत्येक बार वे अपनी इच्छाओं में और अधिक फंसती जाती हैं । अनिष्ट शक्तियां प्रायः छोडकर नहीं जाती, जब तक कि व्यक्ति स्वयं ही अधिक सात्त्विक न बन जाए । तब व्यक्ति की आध्यात्मिक शुद्धि के कारण अनिष्ट शक्ति को उसे छोडने के लिए बाध्य होना पडता है ।
मृत पूर्वजों के प्रकरण में, वे व्यक्ति के पूरे जीवनकाल में उसे कष्ट देते रहते हैं, जब तक कि वह प्रसंगानुसार उनकी इच्छाओं की पूर्ति में अथवा मृत्योपरांत उनके जीवन में आगे गति दिलाने में उनकी सहायता करने के लिए कुछ नहीं करता । वास्तव में कर्इ उदाहरण हैं जिसमें मृत पूर्वज अपने वंशजों को उनके पूरे जीवनकाल में तथा कभी-कभी तो वंशजो की मृत्यु उपरांत जीवन में भी उन्हें कष्ट देते रहते हैं ।