बियर, कोला एवं फलोंके रस से प्रक्षेपित होने वाले स्पंदनों पर किया गया शोध

सारांश: मानव को सात्विकता का लाभ तभी प्राप्त हो सकता है, जब वह अपने जीवन-यापन की योग्य शैली का चयन करता है तथा उस पर होनेवाले सूक्ष्म रज-तम (अत्यधिक क्रियाशीलता एवं अज्ञानता) गुणों का प्रभाव न्यून होता है । जीवन शैली के विकल्पों में दिनचर्या, आहार, पहनावा इत्यादि सम्मिलित हैं  । कलियुग में एsसे लोगों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है, जो आध्यात्मिक दृष्टि से सात्विक जीवन शैली अपनाते हैं । पेय पदार्थों का चयन भी इससे अछूता नहीं है । इस लेख में हम  बियर, कोला एवं फलों के रस  से  निकलनेवाले स्पंदनों के विषय में समझेंगे । इससे हमें ज्ञात होगा कि आध्यात्मिक दृष्टि से हमारे लिए लाभप्रद पेय कौन से हैं ।

१. फलों के रस का सेवन मद्य एवं कोला से अधिक लाभप्रद

यदि आप कहीं बाहर गए हैं तथा आपको कोर्इ पेय ग्रहण करना है तो कभी भी पीने के लिए मद्य का चयन न करें क्योंकि वह शारीरिक दृष्टि से हानिकारक है । मद्य शरीर में उष्मा निर्मिति करता है । पेट के अंदर की अतिसंवेदनशील त्वचा को मद्य कितनी हानि पहुंचाता होगा इसकी आप कल्पना कर सकते हैं । रक्त में मद्य का अवशोषण शर्करा (चीनी) एवं नमक की अपेक्षा ४००० गुना अधिक शीघ्र गति से होता है । मद्यपान से पापार्जन भी होता है । मद्यपान करनेवाले व्यक्ति के साथ साथ दूसरों के लिए मद्य खरीदनेवाले व्यक्ति को भी पाप लगता है ।

कोला जैसे अप्राकृतिक पेयों एवं अन्य शीतल पेयों का सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता है । उनमें कुछ मात्रा में अम्ल मिलाया जाता है, जिससे दांतों का क्षय होता है तथा अस्थियों (हड्डियों) में दुर्बलता आती है । पौष्टिकता की दृष्टि से देखें तो इन पेयों में तृण मात्र भी जीवनसत्व एवं खनिज नहीं होते । इन पेयों के मुख्य घटक शर्करा, कार्बनिक अम्ल एवं अन्य रासायनिक पदार्थ होते हैं ।

यदि आप घर से बाहर जानेपर कोर्इ पेय पीना चाहते हैं तो फलों का रस ही उत्तम है । यह आध्यात्मिक दृष्टि से शुद्ध (सात्विक) तथा शरीर के लिए स्वास्थ्यप्रद होता है । इससे किसी प्रकार की हानि नहीं होती तथा यह आध्यात्मिक दृष्टि से योग्य पर्याय है ।

२. जैविक प्रतिपुष्टि(बायो फीडबैक) उपकरण से किया गया विश्लेषण

यदि किसी की छठवीं ज्ञानेंद्रिय औसत से थोडी अधिक विकसित है, तो वह व्यक्ति आध्यात्मिक स्पंदनों को अनुभव कर सकता है । वह समझ सकता है कि कोर्इ वस्तु आध्यात्मिक दृष्टि से लाभदायक है अथवा नहीं । उसके अनुसार वह अपने जीवन में आध्यात्मिक रूप से सही विकल्पों का चयन करता है ।

कुछ एsसे जैविक प्रतिपुष्टि (बायोफीडबैक) उपकरण जैसे; आर.एफ.आर्इ.(रेजोनेंट फील्ड इमेजिंग) एवं पी.आर्इ.पी. (पालीकॉन्ट्रास्ट इंटरफरेंस फोटोग्राफी : एक जैविक चित्रण प्रणाली उपकरण) द्वारा किसी वस्तु के चारों ओर स्थित स्पंदनों को देखा जा सकता है । इसकी सहायता से एक सामान्य व्यक्ति किसी वस्तु का प्रभावलय अथवा ऊर्जाक्षेत्र (एनर्जी फील्ड) देख सकता है ।

पी.आइ.पी. एवं इसके प्रयोगों से संबंधी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।

हमने इस प्रयोग से बियर, कोला पेय एवं फलों के रस से प्रक्षेपित होनेवाले स्पंदनों का अध्ययन बायोफीडबैक उपकरण द्वारा किया है ।

आर.एफ.आर्इ. प्रयोग में हमने वस्तु के कारण वातावरण में होनेवाले परिवर्तनों को लिख लिया; चूंकि वातावरण परिवर्तित होता ही रहता है, इसलिए वस्तु के परीक्षण से पहले वातावरण का मूल पाठ्यांक (reading) लेना आवश्यक था । अत: पेय पदार्थों का प्रयोग करने से पूर्व एक खाली गिलास मेज पर रखा एवं मूल पाठ्यांकों (बेसलार्इन रीडिंग) का मापन किया गया । उसके उपरांत गिलास में विभिन्न पेय डाले गए तथा उनके निरिक्षणों को लिख लिया गया ।

बियर, कोला एवं फलोंके रस से प्रक्षेपित होने वाले स्पंदनों पर किया गया शोध

२.१ बियर, कोला पेय एवं फलों के रस का आर.एफ.आर्इ. निरीक्षण

बियर

कोला पेय

फल का रस

पहले : गिलास में पेय को भरकर रखने से पहले ‘आर.एफ.आर्इ.’ निरीक्षण (मेगा हर्ट्ज में)

६८४.४६

ये स्पंदन नीला रंग दर्शाता है, जो सकारात्मकता को इंगित करता है ।

५४९.९४

ये स्पंदन पीला रंग दर्शाता है, जो सकारात्मकता एवं प्रसन्नता को इंगित करता है ।

६३८.६९

ये स्पंदन नीला रंग दर्शाता है, जो जो वैचारिक स्पष्टता, सत्यता एवं सकारात्मकता को इंगित करता है ।

बाद में :  प्याले में पेय भरने के उपरांत प्राप्त  ‘आर.एफ.आर्इ.’  निरीक्षण (मेगा हर्ट्ज में)

७२५.३६

इन स्पंदनों का रंग बैंगनी है जो मानसिक तनाव से संबधित है । इसका अर्थ है कि, मद्यपान के फलस्वरूप, जो वातावरण पहले सकारात्मक था वही मद्यपान के उपरांत तनावग्रस्त बन गया ।

४६२.२२१

इन स्पंदनों का रंग गुलाबी है जो कोला के कारण उत्प्न्न आकर्षण एवं विलासिता को दर्शाता है, जिससे अध्यात्मिक दृष्टि से सकारात्मक वातावरण क्षीण हुआ एवं निम्न स्तर पर चला गया ।

६८४.४१

ये स्पंदन नीले रंग के हैं जो मानसिक  सकारात्मकता इंगित करते हैं । फलों के रस के कारण वातावरण अध्यात्मिक दृष्टि से सकारात्मक बना रहा ।

.२ बियर, कोला पेय एवं फलों के रस का पी.आर्इ.पी. निरीक्षण (पाठ्यांक)

बियर : गिलास में भरी हुर्इ बियर का रंग लाल है, जो कष्ट को इंगित करता है । गिलास के चारों ओर एक नारंगी वलय दिख रहा है । नारंगी रंग तनाव का प्रतीक है । मद्य तनाव के स्पंदनों को अवशोषित करता है, इसलिए नारंगी रंग के वलय का आकार छोटा हो गया है । इसके फलस्वरूप मद्य के प्याले के चारों ओर स्थित नारंगी वलय कोला पेय के गिलास की तुलना में छोटा है । नारंगी रंग के कारण गिलास से हरा वलय दूर हो गया है । पीले रंग का वलय जिसमें स्वर्णिम आभा है, वह उच्च स्तरीय वैश्विक स्पंदनों को इंगित करता है । एsसा रंग बियर के वलय (ऑरा) में दिखार्इ नहीं देता ।

बियर, कोला एवं फलोंके रस से प्रक्षेपित होने वाले स्पंदनों पर किया गया शोध

कोला पेय: कोला पेय का रंग कुछ मात्रा में लाल है जो कष्ट दर्शाता है, तथा कुछ मात्रा में नीला जो सकारात्मकता दर्शाता है । गिलास के चारों ओर (तनावदर्शक) नारंगी वलय दिखार्इ देता है । हरे रंग का वलय (जो सकारात्मक शक्ति को इंगित करता है) नारंगी रंग के कारण गिलास से दूर जाता दिखार्इ देता है । पीले रंग का एक वलय वातावरण में थाेडा दिखार्इ देता है एवं पीली किनार कुछ सीमा तक गिलास के चारों ओर दिखार्इ देती है ।

बियर, कोला एवं फलोंके रस से प्रक्षेपित होने वाले स्पंदनों पर किया गया शोध

फल का रस : फल के रस का रंग पूर्णतः हरा है, जो सकारात्मकता एवं सात्विकता को दर्शाता है । सकारात्मक स्पंदनों के हरे एवं पीले वलयों के कारण वातावरण में नारंगी वलय का अनुपात कम हो गया हैI । गिलास के चारों ओर एक हरा वलय दिखार्इ देता है । वातावरण में एक बडा पीला वलय भी विद्यमान है ।

बियर, कोला एवं फलोंके रस से प्रक्षेपित होने वाले स्पंदनों पर किया गया शोध

उपरोक्त निरीक्षणों से यह स्पष्ट होता है कि कोला पेय एवं मद्य नकारात्मक एवं कष्टदायक स्पंदनों को आकर्षित करते हैं । इसके विपरीत फलों का रस सकारात्मकता एवं सात्विकता को आकर्षित करता है ।

उपरोक्त जांच एवं विश्लेषण श्री संतोष जोशी (युनिवर्सल एनर्जी रिसर्चर, मुंबर्इ, भारत) की सहायता से किया गया है ।

SSRF इस क्षेत्र में उन वैज्ञानिको एवं विशेषज्ञों से अनुरोध करता है जो वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य से इस प्रकार के विषयों में सहायता प्रदान कर सकते हैं ।