SSRF निर्मित अगरबत्तियों से प्राप्त विभूति को बर्तन धोने के चूर्ण (पाऊडर) में मिला कर बर्तन धोने से थकान मुक्त होना
SSRF निर्मित अगरबत्तियों से प्राप्त विभूति में विद्यमान चैतन्य से होनेवाले लाभ के संदर्भ में मैंने पढा था और उसे अनुभव भी किया । बर्तन धोने के उपरांत मुझे अत्यधिक थकान होती था । इसलिए मैंने बर्तन धोने के पाऊडर में SSRF निर्मित अगरबत्तियों से प्राप्त विभूति को मिलाने का निश्चय किया, जिससे उसमें विद्यमान चैतन्य से मेरी थकान घट सके । उस दिन बर्तन धोने के उपरांत मुझे तनिक भी थकान नहीं हुर्इ । तबसे मैं नियमित रूप से इस विभूति को बर्तन धोने के पाऊडर में मिलाती हूं । फलस्वरूप बर्तन धोते हुए अब मुझे थकान नहीं होती । साथ ही बर्तन भी पहले से अधिक स्वच्छ और आनंदमय दिखते हैं ।
– श्रीमती राजश्री कुलकर्णी